HP Board 10th Result Out: एचपी बोर्ड 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी, 74.61% रहा परिणाम; रिधिमा शर्मा ने किया टॉप

HP Board 10th Result Out: एचपी बोर्ड 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी, 74.61% रहा परिणाम; रिधिमा शर्मा ने किया टॉप

पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

बोर्ड ने जानकारी देते हुए आगे कहा कि उत्तरपुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण करवाने के इच्छुक परीक्षार्थी सम्बन्धित पाठशाला के माध्यम से केवल ऑनलाइन कर सकते हैं इसके लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.hpbose.org पर पुनर्मूल्यांकन के लिए 500 रुपये, पुनर्निरीक्षण के लिए 400 रुपये प्रति विषय की दर से दिनांक 22.05.2024 तक आवेदन कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन के आवेदन करने के लिए सम्बन्धित विषय में कम से कम 20 फीसदी अंक होना अनिवार्य है। केवल ऑनलाइन के माध्यम से निर्धारित शुल्क सहित प्राप्त आवेदन पत्र ही मान्य होंगे। ऑफलाइन यान बिना शुल्क के प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।

बोर्ड ने जारी किया हेल्प लाइन नंबर

बोर्ड ने बताया कि जो परीक्षार्थी लिखित और प्रायोगिक परीक्षा में से किसी विषय की परीक्षा में अनुपस्थित्त रहे है, ऐसे परीक्षार्थियों को उस विषय में अनुपस्थित दर्शाया गया है तथा परीक्षा परिणाम पूर्व निर्धारित मानदण्ड अनुसार ही घोषित किया गया है। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए बोर्ड मुख्यालय में कार्य दिवस के दौरान दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम से सम्बन्धित जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 01892-242119 (शिगला, सिरमौर, लाहुल स्पीति. किन्नौर), 01892-242128 (कुल्लू, ऊना, सोलन), 01892-242148 (हमीरपुर, बम्बा, बिलासपुर), 01892-242149 (कागडा), 01892-242151 (मण्डी) पर सुबह 10 बजे से लेकर सांय 5 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं।

तीसरे स्थान पर तीन विद्यार्थी रहे

इस बार  91,130 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। 67988 विद्यार्थी पास हुए हैं। टाॅप टेन मेरिट सूची में कुल 92 विद्यार्थी शामिल हैं। तीसरे स्थान पर तीन विद्यार्थी रहे हैं। टाॅपरों में 22 सरकारी और 70 निजी स्कूल के हैं।

10:42 AM, 07-MAY-2024

परीक्षा परिणाम जारी

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी हो गया है। इस बार 15 दिन पहले रिजल्ट घोषित हुआ है। प्रमाणपत्र डिजीलाॅकर में मिलेंगे। परीक्षा परिणाम 74.61 फीसदी रहा है।

10:36 AM, 07-MAY-2024

HPBOSE 10th Result 2024: पिछले साल लड़कों से आगे रहीं लड़कियां

हिमाचल बोर्ड 10वीं के परिणाम में, एक उल्लेखनीय उपलब्धि देखी गई क्योंकि 8 लड़कियों ने शीर्ष 10 में स्थान हासिल किया। हालांकि, केवल 2 लड़के ही शीर्ष 10 रैंक में जगह बनाने में सफल रहे। जो छात्र हिमाचल बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे।

10:18 AM, 07-MAY-2024

HPBOSE 10th Result: पिछले साल किसने किया एचपी बोर्ड 10वीं में टॉप?

मानवी ने 99.14% अंकों के साथ हिमाचल कक्षा 10वीं की परीक्षा में टॉप किया, जबकि दीक्षा कत्याल ने 693 अंकों के साथ दूसरा और अक्षित शर्मा ने 692 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

HP Board Result 2024: पिछले साल कब आया था रिजल्ट

पिछले साल, हिमाचल प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 25 मई को HPBOSE 10वीं परिणाम 2023 की घोषणा की थी। हिमाचल प्रदेश कक्षा 10वीं टर्म 2 परीक्षाओं में कुल 90,896 छात्रों ने भाग लिया था। कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 89.7% रहा।

Recent Posts

आज सुबह मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की अध्यक्षता में कैबिनेट की आपात बैठक हुई। बैठक में मुआवजे का एलान किया गया। राज्य के प्रमुख व्यवसायी रवि पिल्लई और एम.ए यूसुफ अली ने भी सहायता राशि का एलान किया है।