LIVE हरियाणा में PM मोदी: थोड़ी देर में मंच पर पहुंचेंगे प्रधानमंत्री, स्टेट हाईवे 148बी पर वाहनों के आवागमन पर रोक

खास बातें

लोकसभा चुनाव के लिए हरियाणा में प्रचार का आज अंतिम दिन है। इस कड़ी में महेंद्रगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बाबा जयरामदास की तपोभूमि गांव पाली से तीन लोकसभा क्षेत्रों को साधेंगे। वहीं प्रत्याशियों के साथ भाजपा के नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है।

लाइव अपडेट

सोनीपत में ठेठ हरियाणवी अंदाज में दिखे थे पीएम मोदी

सोनीपत में ठेठ हरियाणवी अंदाज में मोदी ने कहा था कि जब एक धाकड़ सरकार होती है तो दुश्मन भी कुछ करने के लिए सौ बार सोचता है। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन के पास सत्ता में आने पर पांच साल में पांच प्रधान मंत्री बनाने का फॉर्मूला है। क्या इन्हें चुना जाना चाहिए?

ह अपनाएं वैकल्पिक मार्ग, नहीं होगी कोई परेशानी

महेंद्रगढ़ से दादरी जाने वाले वाहन कनीना से होते हुए चरखी दादरी जा सकते हैं। नारनौल से दादरी जाने वाले वाहन गांव लहरोदा बाईपास से होते हुए एनएच 152डी पर चढ़ सकते हैं। वहीं सतनाली की तरफ से महेंद्रगढ़ होकर चरखी दादरी जाने वाले वाहन दौंगड़ा अहीर से एनएच 152डी अथवा कनीना होते हुए दादरी जा सकते हैं। इसके अलावा महेंद्रगढ़ से रेवाड़ी के लिए वाहनों के व्यवस्था में कोई बदलावा नहीं किया गया है।

रेवाड़ी की ओर से रैली में शामिल होने के लिए आने वाले लोग रिवासा से स्टेट हाईवे के माध्यम से रैली स्थल तक पहुंच सकते हैं। इसके लिए दूसरे विकल्प के रूप में माजरा चुंगी से भगड़ाना गांव होते हुए स्टेट हाईवे पर पहुंचकर महज चार किलोमीटर दूर बने रैली स्थल पर पहुंच सकेंगे। जबकि चरखी दादरी व भिवानी की ओर से रैली में शामिल होने वाले लोग 148बी का प्रयोग कर सकते हैं। सतनाली से सीधे महाराणा प्रताप चौक पहुंचकर स्टेट हाईवे 148बी पर चढ़ सकते हैं।

डायल 112 पर संपर्क करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं लोग

पाली महेंद्रगढ़ में आगमन को लेकर जहां सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है, वहीं पुलिस ने बुधवार शाम से ही रूट डायवर्ट प्लान के अनुसार वाहनों का आवागमन शुरू कर दिया। इसके लिए पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। महेंद्रगढ़ से दादरी की तरफ जाने वाले रूट पर रैली में आने वाले वाहनों को छोड़कर अन्य वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। वीरवार को शाम पांच बजे तक वैकल्पिक मार्ग को अपनाएं। आमजन किसी भी असहज परिस्थिति में डायल 112 पर संपर्क करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
11:43 AM, 23-MAY-2024

प्रधानमंत्री के आगमन पर बंद रहेगा स्टेट हाईवे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गांव पाली महासंकल्प रैली को लेकर स्टेट हाईवे 148बी पर रैली में शामिल होने वाले वाहनों के अलावा अन्य वाहनों के आवागमन पर पाबंदी रहेगी। इसके लिए पुलिस की ओर से क्षेत्र में डायवर्जन के स्थानों पर नाके लगाकर वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग भी सुझाए जाएंगे। सुबह चार बजे से शाम पांच बजे तक स्टेट हाईवे पर महेंद्रगढ़ व चरखी दादरी की ओर से वाहनों के आवागम पर रोक रहेगी।
11:29 AM, 23-MAY-2024

अहीरवाल और जाटलैंड पर नजर

इस रैली के माध्यम से अहीरवाल के साथ रोहतक जाटलैंड को साधने का प्रयास किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिणी हरियाणा में चुनाव से पहले भी रेवाड़ी जिले में एम्स और गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन पर चार माह के अंदर चार बार हरियाणा में रैलियां कर चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी की रैली से दक्षिणी हरियाणा के अहीरवाल क्षेत्र के साथ रोहतक जाटलैंड को भी संदेश दिया जाएगा। भाजपा का खेमा इसे बूस्टर डोज मान रहा है।
11:19 AM, 23-MAY-2024

प्रधानमंत्री चार माह के दौरान प्रदेश में कर चुके हैं चार रैलियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले चार माह के दौरान प्रदेश में चार रैलियों को संबोधित कर चुके हैं। दक्षिणी हरियाणा की सबसे बड़ी सौगात एम्स रेवाड़ी, गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के बाद अंबाला में चुनावी रैली और अब अहीरवार की धरा पर गांव पाली में महा विजय संकल्प रैली को संबोधित करने पहुंच रहे हैं। वर्ष 2014 के बाद अब दूसरी बार बाबा जयरामदास की तपोभूमि गांव पाली में पहुंच रहे हैं।
11:10 AM, 23-MAY-2024

हरियाणा में PM मोदी: थोड़ी देर में मंच पर पहुंचेंगे प्रधानमंत्री, स्टेट हाईवे 148बी पर वाहनों के आवागमन पर रोक

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा जयरामदास की तपोभूमि गांव पाली में थोड़ी देर में पहुंचने वाले हैं। जब प्रधानमंत्री पहली बार 8 अक्तूबर 2014 को बाबा जयरामदास की भूमि पर पहुंचे थे तो प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी थी। इसी बात को ध्यान में रखते हुए ठीक उसी स्थान को महा विजय संकल्प रैली के चुना है। अब यह टोटका कितना कारगर साबित होगा यह मतदाता तय करेंगे।

 

Recent Posts

आज सुबह मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की अध्यक्षता में कैबिनेट की आपात बैठक हुई। बैठक में मुआवजे का एलान किया गया। राज्य के प्रमुख व्यवसायी रवि पिल्लई और एम.ए यूसुफ अली ने भी सहायता राशि का एलान किया है।