LIVE Swati Maliwal Case Live: आज केजरीवाल के माता-पिता के बयान दर्ज नहीं करेगी पुलिस, बिभव होगा कोर्ट में पेश

खास बातें

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस की जांच की आंच अब केजरीवाल के परिवार तक पहुंच गई है। पहले सूचना मिली थी कि इस मामले में आज दिल्ली पुलिस अरविंद केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ करेगी। लेकिन अब जानकारी मिली है कि आज पुलिस केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ नहीं करेगी।

लाइव अपडेट

12:17 PM, 23-MAY-2024

स्मृति ईरानी ने केजरीवाल पर बोला

केंद्रीय मंत्री और अमेठी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। स्मृति ईरानी ने कहा, ‘स्वाति मालीवाल की जब सीएम केजरीवाल के घऱ पिटाई चल रही थी, उस वक्त स्टाफ के अलावा परिवार, ऑफिस से कौन कौन था। किसी क्या भूमिका थी, किसने क्या देखा? ये जांच का विषय है। जांच में कोई अडंगा नहीं दे। मुख्यमंत्री का आरोपी के संग घूमना बड़ा संकेत है। सीएम के घर कौन था। इसकी जानकारी केजरीवाल और स्वाति मालीवाल ही दे सकते हैं। केजरीवाल क्यों स्वाति मालीवाल के संग हुई प्रताड़ना पर स्पष्ट नहीं बोले हैं। केजरीवाल के सानिध्य में राज्यसभा सांसद के संग बदसलूकी हुई।’

उन्होंने दिल्ली शराब घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया के संबंध में कल हाईकोर्ट एक फैसला सार्वजनिक हुआ। जो मनीष सिसोदिया और आप के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि सिसोदिया ने सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करते हुए करीब 100 करोड़ रुपये का घोटाला किया।

12:05 PM, 23-MAY-2024

माता-पिता, पत्नी के साथ पुलिस का इंतजार कर रहा हूं: केजरीवाल

केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, ‘मैं अपने माता-पिता और पत्नी के साथ पुलिस का इंतजार कर रहा हूं। कल पुलिस ने फोन करके मेरे माता-पिता से पूछताछ के लिए टाइम मांगा था। लेकिन वो आएंगे या नहीं इसकी उन्होंने कोई जानकारी अभी नहीं दी।’

आज केजरीवाल के माता-पिता के बयान दर्ज नहीं करेगी पुलिस

दिल्ली पुलिस सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक आज पुलिस सीएम आवास नहीं जाएगी। आज पुलिस केजरीवाल के माता-पिता के बयान दर्ज नहीं करेगी।
11:23 AM, 23-MAY-2024

आप ने कभी वादे पूरे नहीं किए: राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने (केजरीवाल ने) अपने गुरु अन्ना हजारे को धोखा दिया है, तो वह दिल्ली के लोगों का विश्वास कैसे जीत सकते हैं? आप ने कभी वादे पूरे नहीं किए। जो दिल्ली सरकार महिलाओं को सुरक्षा नहीं दे सके, उसे सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। आज वे भारत में कांग्रेस गठबंधन की ‘बी’ टीम के रूप में काम कर रहे हैं।
11:10 AM, 23-MAY-2024

क्या हमारे प्रधानमंत्री इस हद तक गिर गए हैं: आतिशी

दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता अतिशी ने कहा, ‘दिल्ली पुलिस द्वारा अरविंद केजरीवाल के बुजुर्ग और बीमार माता-पिता को पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की माता की उम्र 76 साल हैं। उनकी(अरविंद केजरीवाल) की गिरफ्तारी से कुछ दिन पहले तक वे लंबे समय तक अस्पताल में रहीं। उनके पिता की उम्र 85 साल है। क्या हमारे प्रधानमंत्री इस हद तक गिर गए हैं कि बुजुर्ग और बीमार माता-पिता को प्रताड़ित कर रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि देश के इतिहास में राजनीति कभी इतना नीचे आई है। मुझे पूरा भरोसा है कि आज जिस तरह से अरविंद केजरीवाल और उनके बुजुर्ग और बीमार माता-पिता को प्रताड़ित किया जा रहा है, दिल्ली के लोग अपने वोट से इसका जवाब जरूर देंगे।”
10:48 AM, 23-MAY-2024

पीएम मोदी पर बरसे संजय सिंह

आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजनीतिक दुर्भावना में इतना नीचे गिर चुके हैं कि पहले उन्होंने दिल्ली सरकार के मंत्रियों को फिर अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया। आज तो उन्होंने सभी हदों को पार करते हुए सीएम के बूढ़े और बीमार माता-पिता को पुलिस से परेशान करने की योजना बनाई है। केजरीवाल के बुजुर्ग माता-पिता कई बीमारियों से ग्रसित हैं। बिना सहारे के वह चल भी नहीं पाते हैं। पूरा देश और पूरी दिल्ली इस प्रताड़ना को देख रहा है और इसका जवाब देगा।
10:29 AM, 23-MAY-2024

आज बिभव की पुलिस रिमांड समाप्त

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि डाटा किसी दूसरे व्यक्ति को कॉपी करवाया गया है। सीसीटीवी की मदद से पुलिस दूसरे व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने होटल स्टाफ के अलावा उन जगहों की पड़ताल की जहां की लोकेशन मिली थी। इसके बाद पुलिस बुधवार सुबह बिभव को लेकर दिल्ली आ गई। पुलिस का कहना है कि लगातार बिभव पुलिस की पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं। उनका कहना है कि उन्होंने स्वाति मालीवाल से मारपीट नहीं की। बृहस्पतिवार को बिभव का पुलिस रिमांड समाप्त हो जाएगा। इसके बाद पुलिस बिभव को कोर्ट में पेश कर और रिमांड मांग सकती है। जांच में पुलिस को बिभव के मोबाइल की लोकेशन मुंबई में मिली थी। उसकी जब गहनता से पड़ताल की तो मुंबई में तीन अलग-अलग जगह के होने का पता चला। इसके आधार पर ही पुलिस मुंबई के तीनों स्थानों पर गई थी।

09:34 AM, 23-MAY-2024

बिभव मामले में मुंबई में पांच सितारा होटल समेत तीन जगहों पर हुई जांच

मुख्यमंत्री आवास पर आप सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट करने के मामले में बिभव कुमार को मुंबई में पांच सितारा होटल सहित तीन जगह ले जाया गया। यहां पुलिस ने कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले और कई लोगों से पूछताछ की। इस दौरान बिभव ने माना कि उन्होंने मुंबई के होटल में हैंग होने से आईफोन-15 को फॉर्मेट किया था, लेकिन डाटा कॉपी नहीं कर सके। हालांकि, पुलिस बिभव की इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं है।
08:47 AM, 23-MAY-2024

केजरीवाल ने पहली बार तोड़ी चुप्पी

अरविंद केजरीवाल के आवास में सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई बदसलूकी के मामले में पहली बार केजरीवाल ने चुप्पी तोड़ी है। एक साक्षात्कार में मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी और न्याय मिलना चाहिए। वहीं, ट्वीट कर जानकारी दी है कि बृहस्पतिवार दिल्ली पुलिस इस मामले में उनके बुजुर्ग माता-पिता से पूछताछ करने के लिए आएगी। इस पर स्वाति मालीवाल का जवाब है कि जिनके ड्राइंग रूम में उनको पीटा गया, वो कह रहे हैं कि इस मामले में निष्पक्ष जांच चाहिए।
08:47 AM, 23-MAY-2024

केजरीवाल ने किया था यह दावा

केजरीवाल ने बुधवार को दावा किया था कि पुलिस गुरुवार को घर आकर मेरे बीमार माता-पिता से पूछताछ करेगी। जबकि उन्होंने मुझे इसकी कोई वजह नहीं बताई है। वह संदिग्ध हैं। केजरीवाल ने एक्स पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि कल दिल्ली पुलिस मेरे बीमार और बुजुर्ग माता-पिता से पूछताछ के लिए आ रही है।

Recent Posts

आज सुबह मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की अध्यक्षता में कैबिनेट की आपात बैठक हुई। बैठक में मुआवजे का एलान किया गया। राज्य के प्रमुख व्यवसायी रवि पिल्लई और एम.ए यूसुफ अली ने भी सहायता राशि का एलान किया है।